मेंथा तेल में तेज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर इसका दाम करीब 2.25 फीसदी तक फिसल गया है और यह 688.70 रुपये के नीचे रहा है। दरअसल हाजिर बाजार में कारोबार बिल्कुल ठंडा है। ऐसे में वायदा भाव पर दबाव बना हुआ है।
बेस मेटल्स में तेजी आई है। जिंक, निकेल और एल्युमीनियम में करीब 0.5 से 2 फीसदी की बढ़त पर कारोबार है। सबसे ज्यादा तेजी जिंक में आई है। दरअसल एलएमई के गोदामों में इसका भंडार लगातार गिर रहा है। ऐसे में जिंक की कीमतों को सपोर्ट मिला है। रुपये में मजबूती के बावजूद एमसीएक्स पर जिंक का दाम 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 141 रुपये के पार चला गया है। वहीं एमसीएक्स पर निकेल करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 1015 रुपये पर है।
बेस मेटल्स में तेजी आई है। जिंक, निकेल और एल्युमीनियम में करीब 0.5 से 2 फीसदी की बढ़त पर कारोबार है। सबसे ज्यादा तेजी जिंक में आई है। दरअसल एलएमई के गोदामों में इसका भंडार लगातार गिर रहा है। ऐसे में जिंक की कीमतों को सपोर्ट मिला है। रुपये में मजबूती के बावजूद एमसीएक्स पर जिंक का दाम 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 141 रुपये के पार चला गया है। वहीं एमसीएक्स पर निकेल करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 1015 रुपये पर है।
Crude Oil and Brent Oil January futures are marginally up at $ 76.62 and $ 80.55, respectively.
ReplyDeleteCommodity Intraday Tips
Oil patch executives including billionaire Harold Hamm have vowed to drill on, asserting they can profit well below $70 a barrel, with output unlikely to fall for at least a year. Marginal producers in less profitable U.S. shale areas, as well as countries from Iran to Russia and operations from Canada to Norway will see the knife sooner. This isn’t just about additional barrels, this is about barrels that are going to keep coming and keep coming.
ReplyDeleteStock Tips
Mentha oil prices gained tracking rising demand from consuming industries at the spot market as estimated by Epic Research.
ReplyDelete• RBI said FPI limit In Edelweiss Fin increased to 49 % from 40 %
ReplyDeleteo RBI said FPI limit In ICICI Lombard increased to 49 % from 24 %.
Financial Advisory company